CIA के बारे में

Welcome In Crime Investigation Agency Welcome In Crime Investigation Agency

Main Objective of our organization is

  • Crime Investigation, Corruption Investigation, Human Right Protection, Bonded Labour Atrocities, Child Labour Atrocities and Police Atrocities.
  • Removing social evils Detection and Investigation
  • To recieve complaints/request for investigation
  • Work of Investigation and Detection and submit the report
  • Sting operation (corruption, smuggling and anti national activities)
  • To help police for action
  • To work in coordination with police, STF, CBI, CID, Vigilance, NIA,NCRB and other such organization
  • To initiate, promote and participate in social welfare scheme of International Agencies, Central Government, State Government and Corporate Sector
  • To do work against corruption in coordination with Central Government, State Government and Judiciary
  • Cooperate with Government and Non-Government organization against Crime and Corruption

CIA के बारे में

क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेन्सी (CIA) राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत एक गैर सरकारी संगठन है जो भारतीय ट्रस्ट एक्ट 1882 के अन्तर्गत पंजीकृत ( पंजीयन संख्या 817-4-2016 ) है।

मित्रो CIA की Website मे आपका स्वागत है। CIA सम्पूर्ण भारत मे अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले जागरूक लोगो की एक टीम है जो हमारे समाज मे व्याप्त अपराध एवं भ्रष्टाचार जैसे दहेज उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न, पुलिस उत्पीड़न, बाल श्रम, नकली नोट, अवैध हथियार, अवैध खनन, मादक पदार्थो की तस्करी, मानवाधिकार व अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियो की रोकथाम हेतु अपना अमूल्य योगदान दे रही है।

भारत मे अपराध एवं भ्रष्टाचार की जड़े जितनी गहरी है उससे निपटने के लिए उतनी ही सशक्त टीम का सृजन किया गया है जिससे कि अपराध एवं भ्रष्टाचार के हर पहलू पर न सिर्फ बारीकी से research किया जा सके बल्कि उसी के अनुरूप उसको समूल नष्ट करने व उसके पुनः पनपने की सम्भावना को भी पूरी तरह समाप्त किया जा सके। चूंकि अपराध का एक चेहरा नही है यह हमारे समाज के विभिन्न क्षेत्रो मे अपनी जड़े काफी गहराई तक जमा चुका है, और इसे उखाड़ फेकने के लिए हमारी जागरूक कार्यकर्ताओ की समर्पित टीम एक सजग प्रहरी की भांति अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे है।

आप किसी भी समस्या, सुझाव व समाज मे व्याप्त अपराध एवं भ्रष्टाचार की शिकायत/सूचना हमारी website, e-mail:ciahelp2016@gmail के माध्यम से अथवा हेल्प लाइन नं +919919233128 पर भी दर्ज करवा सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा की गयी शिकायत की सत्यता की जांच कर शासन- प्रशासन के माध्यम से वैधानिक कार्यवाही हेतु कृतसंकल्प है। हम आपकी व्यक्तिगत सूचनाओ को पूर्णतया गुप्त रखते हुए शासन-प्रशासन का सहयोग लेकर आपकी समस्याओ का त्वरित निस्तारण का प्रयास करते है।

मित्रो ! आप भी इस मुहिम की एक कड़ी बनकर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के सपने को साकार कर भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज का सृजन करे जिससे समाज मे पुनः नैतिक मूल्यो को स्थापित किया जा सके।

हमारा प्रयास-भय, भ्रष्टाचार मुक्त समाज

जय हिन्द